आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 मार्च 2017

एक चिंतन कीजिये ,

एक चिंतन कीजिये ,,गुजरात से तीन साल पहले ,,अपना राज्य छोड़कर ,,एक शख्स ,वाराणसी से सांसद बनता है ,,,गुजरात की संसदगिरी छोड़कर ,,खुद को छोरा गंगा किनारे वाला कहकर ,,सिर्फ और सिर्फ उत्तरप्रदेश की राजनीति के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ज़िम्मेदारी देता है ,,आधा दर्जन केंद्रीय मंत्री बनाये जाते है ,, योजनाबद्ध तरीके से ,,पुरे तीन सालों में तीन सो कार्यक्रम घर घर ,,गली गली ,मोहल्ले मोहल्ले ,,गाँव गाँव ,,, आयोजित किये जाते है ,,तुम्हारे अपने वोटर्स को घेर कर मार दिया जाता ,है ,तुम उनके आंसू पोंछने नहीं जा पाते ,,,तुम्हारे वोटर्स को पुलिस से पिटवाया जाता है ,,घर छोड़ने पर मजबूर किया जाता है ,,तुम उनके आंसू पोंछने नहीं ,जाते ,,सिर्फ इसलिए के हमलावर वोटर नाराज़ हो जाएगा ,,,दोनों हाथों में लड्डू लेने ,,या फिर अपने लोगो को तिरस्कृत कर दुसरो को खुश करने की कोशिश में अपना तो अपना रहता ही नहीं ,,दुसरा आपका कभी था ही नहीं ,,,सोचो ,,हम लोग चुनाव की तैयारियों में तीन सालों में कितनी बार अपने अपने क्षेत्रो में रहे ,,कितने कार्यक्रम किये ,,खुद अपने दिल पर हाथ रखे ,,,कार्यकर्ताओं की जगह ,,,कॉरपोरेट साहिब को ज़िम्मेदारी मिलती है ,,फिर कार्यकर्ता बेचारा क्या करेगा ,,,जो होचुका वोह प्रतिपक्ष की मेहनत का नतीजा है ,,चुनावी प्रबन्धन का परिणाम है ,,हम हार गये कोई बात नहीं ,,हिम्मत नहीं हारें ,,खुद को संचित करे ,,दुश्मन की नीतियों से भी सबक़ लिया जाता है ,,हम भी सबक़ ले ,,आम लोगो से जुड़े ,,अपने वोटर्स जो सो फीसदी अपने थे , ,उनसे फिर मनमुनव्वल करे ,,जो तुम्हारा नहीं है ,,उनके चक्कर में अपने वोटों को नाराज़ न करे ,, अपनी मेहनत ,,अपने स्वभाव से ,,गली गली ,,मोहल्ले ,,मोहल्ले ,,गाँव गाँव फिर हम खड़े होंगे ,,लेकिन कार्यकर्ताओं के बल पर ,,संगठन के बल पर किसी कॉरपोरेट ठेकेदार में इतना दम नहीं के वोह सरकारें बनवा दे ,सरकारें गिरवा दे ,,यह सिर्फ फिल्मों में होता है जनाब ,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...