आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 फ़रवरी 2017

बहुमुखी प्रतिभा के धनी ,,,रिछपाल पारीक

गरीबो के हमदर्द ,,अन्याय के खिलाफ ,,न्याय की आवाज़ ,,अव्यवस्थाओ के बीच ,,तड़पते मरीजों की ज़रूरत ,,नशे में तबाह,, बर्बाद हो रहे ,,लोगो के लिए ,,ज़िन्दगी की एक राह ,,थड़ी होल्डर्स,,, छोटे दुकानदारो के लिए,,, मसीहा ,,,,अराजकता के खिलाफ,,, बेबाक अल्फ़ाज़ों की एक आवाज़,,, बने ,,,,विवादित मामलों को एक जज बनकर ,,,निस्तारित करने के ,,हुनरमंद ,,,बहुमुखी प्रतिभा के धनी ,,,रिछपाल पारीक ,,अब कोटा रेडक्रॉस सोसाइटी के ,,,बिगड़े हालातो को ,,,अपनी टीम ,,अध्यक्ष राजेश बिरला के साथ,,,, मिलकर ,ऐतिहासिक रूप से सुधारने के लिए ,,, संकल्पबद्ध हो गए है ,,,,सभी जानते है,,, किसी की सिफारिश ,,किसी के रहमो करम पर नहीं,,,, सिर्फ अपने काम ,,अपनी सेवाओ के बदले,,, खुद को साबित करने वाले ,,,बहुमुखी प्रतिभा के धनी ,,, रिछपाल पारीक,,,, सेवा कार्यो में अव्वल तो ,,सच को सच कहने का,, साहस रखने की वजह से ,,,सियासत में फिसड्डी है ,,,उन्हें सियासत में,, पिछड़ने का गम नहीं ,,बस सेवा कार्यो में ,,लोगो के खिदमतगार बनकर ,,,सर्वर्श्रेष्ठ साबित होने का,, उन्हें गर्व है ,,गुरुर है ,,वोह गदगद है ,,रिछपाल पारीक अब रेडक्रॉस कोटा सोसाइटी के हालात सुधारने को लेकर ,,,,जूनून में है ,,वोह सभी का साथ ,सभी का सहयोग लेकर ,,,,बिना किसी दबाव ,बिना किसी सियासी गोरखधंधे के ,,,आगे बढ़ो की तर्ज पर ,,रेडक्रॉस सोसाइटी को फिर से,,, आम मरीज़ों ,,पीड़ितो ,,आम जनता के लिए,,, उपयोगी बनाने की दिशा में काम करने लगे है ,,हाल ही में ,,,रिछपाल पारीक,,, रेडक्रॉस सोसाइटी के मानद सचिव निर्वाचित हुए है ,,,,,,,कोटा अस्पताल में,,, दूरदराज़ से आये ,,,मरीज़ों को जब जब ,,,,सेवाओ की ज़रूरत पढ़ी,,, रिछपाल पारीक की संस्था ,,चिकित्सा सेवा समिति ,,एक मार्गदर्शक एक सेवक ,,बनकर,,, ऐसे पीड़ितों के साथ खडी मिली ,,कोई भी ज़रूरत मन्द ,,,गरीब मरीज़ ,,बिना मुफ्त दवा के वापस नहीं लोटा ,,अस्पताल में खुद साथ जाकर,,, मरीज़ों की मुफ्त जांचे करवाना ,,मरीज़ के तीमारदारों के लिए खाने ,,नाश्ते का प्रबन्धन ,,रात्रि विश्राम के लिए रज़ाई ,गद्दों की व्यवस्था ,,सहित घर जैसी , सभी सेवाएं मरीजों को,,, रिछपाल पारीक अपनी टीम के साथ देते रहे है ,,कोटा में खून की कमी से जब ,,मोते होने लगी,,, तब रिछपाल पारीक ने,,, चिकित्सा सेवा समिति के ज़रिये ,,,,रक्तदान शिविर लगाकर ,,लोगो में रक्तदान करने के प्रति ,,,जागरूकता पैदा की ,,रक्त देने से ,,,किसी को नुकसान नहीं होता ,,,यह सन्देश दिया ,,,रिछपाल पारीक के कमान सम्भालने के बाद ,,,कोटा में खून की कमी से ,,किसी मरीज़ की म्रत्यु नहीं हुई ,,,लोगो में आमजाग्रति रक्तदान के प्रति बढ़ी ,,पल्स पोलियो अभियान ,,,टीकाकरण ,,टी बी जैसे संक्रमण रोगों के प्रति भी ,, इनकी जागरूकता से ,,,कई मरीजों की ज़िन्दगी बची है ,,कोटा में युवाओ में ,,नशा केंसर की तरह था ,,बस रिछपाल पारीक ने कमान सम्भाली और ,,कोटा में नशामुक्ति के कई,, आंदोलन कई शिविर,, लगाए ,हज़ारो हज़ार नशेड़ियों का इनकी सरपरस्ती में इलाज हुआ,,, नशे के कई सरकारी कर्मचारी ,,,कई पुलिसकर्मियों ने नशा छोड़ने के बाद,,, रिछपाल पारीक को धन्यवाद भी दिया ,,रिछपाल पारीक और साथियो का ही आनदोलन था के,,, कोटा में सरकार को नशामुक्ति वार्ड प्रारम्भ करना पढ़ा ,,,,,रिछपाल पारीक ,,,थड़ी होल्डर्स छोटे व्यापारियों को ,,,जब सरकारें हटाने लगी ,,तब एक दीवार बनकर ,,,,सरकार के सामने निर्भीकता से खड़े रहे ,,इनकी अध्यक्षता में बनी,,, थड़ी होल्डर्स यूनियन की वजह से ही,,, आज कई थड़ी होल्डर्स ,,,पक्के क्योस्क में ,,अपने कारोबारों में लगे है और अपने परिवार का पालन ,,,सम्मान के साथ कर रहे है ,,गरीबो को मकान दिलवाना ,,उनको रोज़गार दिलवांना ,,,कच्ची बस्तियों का नियमतिकरण करवाकर,, उनका विकास करवाना,, इनकी ज़िम्मेदारी रही है ,,,कहने को संघ के एक छोटे से कार्यकर्ता ,,,भाजपा के एक छोटे से सिपाही ,,लेकिन बुलन्द हौसला ,,सेवा भाव ऐसा,,, के न भाजपा न कोंग्रेस ,,,,न काहू से दोस्ती न काहू से बेर,,, सिर्फ और सिर्फ आम लोगो की परेशानियां कैसे दूर हो ,,,इसका जूनून ,,,रिछपाल पारीक ,,दैनिक अखबारों से जुड़ कर,,, पत्रकारिता भी करने लगे ,यह सरकार द्वारा प्रमाणित अधिस्वीकृत पत्रकार भी रहे ,,आग उगलने वाली ,,इनकी लेखनी ,,,हमेशा गरीबो को इंसाफ दिलाती रही ,,,रिछपाल पारीक,,, पत्रकारों के संगठन जार से जुड़े ,,,जार संगठन के प्रदेश पदाधिकारी है ,,पत्रकारों के कई प्रादेशिक ,,राष्ट्रिय सम्मेलनों में हिस्सेदार रहे है ,, पत्रकारों के हर आंदोलन ,,,हर कार्यक्रम में सक्रिय है ,,रिछपाल पारीक,, राष्ट्रिय थड़ी होल्डर्स फेडरेशन के ,,राष्ट्रिय पदाधिकारी होने के कारण ,,,देश के सभी राज्यों में जाकर,,,, थड़ी होल्डर्स कारोबारियों को ,,एक जुट कर ,,,सरकार से संघर्ष कर ,,,स्थाई रोज़गार के कियोस्क ,,स्थाई स्थान,,, दिलवाने के संघर्ष का पाठ पढ़ाते है ,,देश के कई हिस्सो में ,,,सुप्रीम कोर्ट के आदेशो सहित ,,,कई क़ानूनों के बल पर,,, रिछपाल पारीक के सहयोग से ,,,थड़ी होल्डर्स को,,,, स्थाई समाधान मिला है और इसीलिए ,,,रिछपाल पारीक ,,थड़ी होल्डर्स को न्याय दिलाने के लिए ,,,,,रिछपाल पारीक स्थाई राष्ट्रिय आइकॉन ,प्रचारक ,,संघर्ष का एक मोडल बन गए है ,,,रिछपाल पारीक इन सभी व्यवस्थाओ के साथ साथ ,,,न्यायिक कार्यो में जज की हैसियत से भी ,,,रिकॉर्डतोड़ फैसले कर,,,,,कीर्तिमान बना चुके है ,रिछपाल पारीक किशोर न्याय बोर्ड ,,,बाल न्यायालय कोटा में ,,,,पुरे छह वर्ष तक ,,बालअपचारियों की अदालत में ,,,सदस्य जज बनकर ,,,इंसाफ करते रहे है ,एक मजिस्ट्रेट की भूमिका के रूप में ,,,,इनका अंदाज़ व्यवहारिक होने से,,,, इनकी कार्यप्रणाली को न्यायिक व्यवस्था में,,, काफी सराहा गया ,, रिछपाल पारीक,,, इनकी न्यायिक प्रतिभा के कारण,,, बाल न्यायालय के बाद,,, ज़िला विधिक न्यायिक प्रधिकरण में ,,,सदस्य जज बनाए गए और पुरे पांच साल ,,,,कोटा ज़िला जज की अध्यक्षता में ,,,सदस्य जज की हैसियत से ,,,कई जनउपयोगी सेवाओ को लेकर ,,,महत्वपूर्ण ऐतिहासिक फैसले कर,,,, रिकॉर्ड क़ायम किया ,,रिछपाल पारीक ,,,पोस्टल परामर्श समिति भारत सरकार के ,,,सदस्य रहे ,रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य के अलावा,,, भ्रूण हत्या निरोधक समिति चिकित्सा एवम स्वास्थ्य विभाग के भी सदस्य रहे ,,रिछपाल पारीक ,,,किसी पद के पीछे नहीं भागते ,,वोह तो सिर्फ अपनी मेहनत से ,,,लोगो को इंसाफ दिलाना चाहते है ,,इसलिए रेडक्रॉस सोसाइटी में रिछपाल पारीक ने ,,, लोकतंत्र की बहाली के लिए,, संघर्ष किया और अब,,,, जब कामयाब हो गए है,,, तो कोटा रेडक्रॉस सोसाइटी को फिर से ,,,राष्ट्रिय स्तर पर एक मुक़ाम दिलाने के लिए,,, रिछपाल पारीक ,मानद सचिव के रूप में बेहतरीन कार्य करवाने के लिए,,, टीम भाव से जुट गए है ,,बहुमुखी प्रतिभा के धनी,,, इस यारों के यार,,, हर दिल अज़ीज़ शख्सियत को ,,,,खुदा इनके सेवा भावी मंसूबों में कामयाब करे ,,आमीन सुम्मा आमीन ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...