आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

05 फ़रवरी 2017

,,,हज़रत जंगलीशाह बाबा ,,का बहत्तरवाँ तीन दिवसीय सालाना उर्स ,आगामी 12 मार्च से 14 मार्च तक होगा

सोफिया स्कूल के पास स्थित ,,,हज़रत जंगलीशाह बाबा ,,का बहत्तरवाँ तीन दिवसीय सालाना उर्स ,आगामी 12 मार्च से 14 मार्च तक सम्पन्न होगा ,,,आज इस सम्बन्ध में दरगाह जंगलीशाह बाबा के गद्दीनशीन ,,हाजी अज़ीज़ जावा ,,,संयोजक ,मोहम्मद हुसेन ,पार्षद की संयुक्त अध्यक्षता में उर्स कमेटी की बैठक आयोजित की गई ,,इस अवसर पर उर्स कमेटी के सदस्यो ने ,,दरगाह जंगलीशाह बाबा उर्स कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी किया ,,दरगाह के नायब गद्दी नशीन फ़ारूक़ होंडा ,,नायब सदर अब्दुल रशीद जावा ने बताया के ,,आगामी 12 मार्च को शाम चार बजे ,,,उर्स के आगाज़ की रोशन चिराग होने के साथ ,, दरगाह शरीफ पर चादर शरीफ पेश होगी जबकि इसी दिन शाम नो बजे कुल हिन्द सूफियाना कोमी एकता का मुशायरा आयोजित किया जाएगा ,,मुशायरे में अखिल भारतीय शायर कुंवर जावेद ,,डॉक्टर ज़िया टोंकी ,,सज्जाद झंझट ,,रफ़ीक़ नागोरी ,,अज़ीम देवासी ,,,हाजी जमील क़ादरी ,,डॉक्टर ज़ेबा फ़िज़ा ,,मुस्तुफा अली ,,शाकिर इंजीनियर ,,तबस्सुम कशिश ,,चाँद शेरी ,,शकूर अनवर अपना कलाम पेश करेंगे ,,,फ़ारुक़ हौंडा ने बताया के आगामी 13 मार्च को शाम 9 बजे प्रख्यात क़व्वाल ,,निजाम साबरी ,,,कलियर शरीफ वाले ,,,क़व्वाल सरफ़राज़ साबरी ,,बिजनोर वाले ,,कोटा के विख्यात क़व्वाल ,,हिफ्जुर्रहमान हकीमी ,,अपना सूफियाना कलाम पेश करेंगे ,,,,,इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री शान्तीकुमार धारीवाल मुख्य अतिथी होंगे ,,नायब गद्दीनशीन फ़ारूक़ होंडा ने बताया के उर्स का समापन 14 मार्च को शाम 4 बजे कुल की रस्म के साथ समापन होगा ,,,उर्स कमेटी के सफल आयोजन के लिए दरगाह कमेटी के नायब सदर हाजी अब्दुल वहीद अकाई ,,हाजी शरीफ जावा ,,सूफी ज़हीफ़ हकीमी ,,हाजी ज़ाफ़र ,,,,हाजी इलियास अंसारी ,,अब्दुल करीम अलकरीम ,,आबिद कागज़ी ,,रफ़ीक बोमिया ,,सलाहकार अख्तर खान अकेला ,,वाहिद खान ,,आबिद अब्बासी ,,,मंज़ूर तंवर ,,मोलाना रौनक़ अली ,,ज़फर भाई ठेकेदार ,,सय्यद असद अली ,,,प्रवक्ता ,, इक़बाल मंसूरी ,,असलम रोमी ,,है जबकि संयोजक मोहम्मद हुसेन ,,सरपरस्त ,राज्य हज कमेटी के चेरयमैन हाजी अमीन पठान होंगे ,,दरगाह के जानशीन ,,हाजी अज़ीज़ जावा ,,नायब गद्दीन नशीन फ़ारूक़ होंडा ,,,नायब सदर हाजी रशीद जावा ने सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया है के वोह अधिक से अधिक संख्या संख्या में शामिल होकर उर्स के औयोजन को सफल बनाये और चादर शरीफ पेशकर्दा कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी दुआओ के साथ खिराज ऐ अक़ीदत के फूल पेश करे ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...