आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 जनवरी 2017

कोटा रेडक्रॉस सोसाइटी ,,डायलिसिस पर थी ,,लेकिन,,,

कोटा रेडक्रॉस सोसाइटी ,,डायलिसिस पर थी ,,लेकिन सोसाइटी के पदेन अध्यक्ष ,,ज़िला कलेक्टर,,, डॉक्टर रवि कुमार सुरपुर ,,रेडक्रॉस सोसाइटी की ,,,इस लाइलाज बीमारी का इलाज कर,,, उसे फिर से चुस्त ,दुस्र्स्त ,,,बनाने की कामयाब कोशिशो में ,,,जुट गए है ,,डॉक्टर रवि कुमार सुरपुर ने ,,,रेडक्रॉस सोसाइटी में ,,,लोकतंत्र बहाली के लिए ,,शीघ्र ही चुनाव कराने के प्रयास तेज़ कर दिए है ,, आगामी उन्तीस जनवरी को,,, रेडक्रॉस सोसाइटी के कोटा चेप्टर में चुनाव,,, लगभग तय है ,,रेडक्रॉस सोसाइटी के रिकॉर्ड में हेराफेरी ,,रिकॉर्ड के गायब होने की वजह से,, हालात बिगड़े हुए है ,,कई सदस्यो के नाम,,, रसीदे कटने के बावजूद भी,,, वोटर लिस्ट में जुड़ नहीं पाए है ,,,एक एक करके,, अलग अलग वोटर्स ,,,सूची में नाम जुड़वाने के लिए ,,प्रार्थना पत्र दे रहे है ,,कलेक्टर को रेडक्रॉस सोसाइटी की पुरानी सभी रसीद बुके क़ब्ज़े में लेकर ,,एक साथ वोटर्स की सूचि,, तैयार होना चाहिए ,अगर एक भी सदस्य वोट देने से वंचित रहा ,,तो बेवजह रेडक्रॉस सोसायटी हर बार की तरह ,,,फिर अदालतों के चक्कर में उलझ जायेगी ,,रेडक्रॉस सोसाइटी के वर्ष 2009 से ,,गतिविधियां लगभग ठप्प पढ़ी थी ,,पहले निर्वाचित रेडक्रॉस सोयायटी ,,कोटा के मरीज़ों ,, तीमारदारों की मदद के लिए,, प्रपोज़ल भेजकर मदद मंगवाती थी,, यह व्यवस्था भी ठप्प पढ़ी है ,,रेडक्रॉस के चुनाव होने से ,, रेडक्रॉस दफ्तर के जाले ,,भवन की छत पर उगी हुई घांस ,,साफ़ हो सकेगी ,,उसका रंग रोगन करवाकर ,,फिर से इस भवन को उपयोगी बनाया जाएगा ,,,वर्तमान चुनाव कोटा रेडक्रॉस सोसाइटी के अपना विधान होने के बाद भी ,,,वर्ष दो हज़ार नो के ,,,संशोधित विधान से करवाया जाना तय है ,,इस चुनाव में ,,दस संचालक मण्डल के चुनाव होंगे ,,,जो अध्यक्ष ,,उपाध्यक्ष ,,कोषाध्यक्ष ,,सचिव ,,संयुक्त सचिव का चुनाव करेंगे ,बाकी सदस्य रहेंगे ,,रेडक्रॉस के प्रेसीडेंट ,,एक्स ऑफिशियो ज़िला कलेक्टर ,,वाइस प्रेजिडेंट मुख्य चिकित्सा अधिकारी होंगे ,इस तरह से प्रेसीडेंट और अध्यक्ष के पद ,,अलग अलग रखे गए है ,,,रेडक्रॉस सोसाइटी का मुख्य कार्य विकलांगो ,, बीमार निर्धन बच्चो के इलाज की व्यवस्था ,,टीबी सहित अन्य असाध्य बीमारियों के प्रति जागरूकता कार्य्रकम ,,प्राकृतिक आपदा ,,डेंगू सहित,, कई बीमारियों के प्रकोप के वक़्त ,,, जाग्रति अभियान चलाना,,, इनका मुख्य कर्तव्य है ,,,जबकि ,,गर्भवती महिलाओ और नवजात शिशुओ के ,,,स्वास्थ्य कार्यक्रमो में भी,, रेडक्रॉस की मदद होती है ,,रेडक्रॉस के ज़िला कार्यक्रमो में,,, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,,रेलवे चिकित्सा अधिकारी ,, सम्बद्ध रेडक्रॉस ,,दो बढ़ी शिक्षण संस्थाओ के प्रिंसिपल ,,सहित कई सदस्य,,, विचार विमर्श करते है ,,रेडक्रॉस पूर्ण रूप से गेर राजनितिक सेवाभावी संगठन कहा गया है ,,छोटे बच्चो के ज़रिये शिक्षण संस्थाओ में अभियान के लिए,, जूनियर रेडक्रॉस का गठन होता है,, जिसमे ज़िला शिक्षा अधिकारी ,,स्कूल के प्रिंसिपल ,,महिला चिकित्सा अधिकारी ,,चाइल्ड कमेटियां ,,स्काउट ,गाइड सदस्य होते है ,,जो स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में मददगार होते है ,,,रेडक्रॉस सोसाइटी,,, सेंटजोंस एबुलेंस योजना क्रियान्वित करती है ,,जबकि फर्स्ट ऐड कोर्स संचालित कर,,, लोगो को प्रशिक्षित कर,,, उन्हें प्रमाण पत्र देने के लिए,, एक मात्र यही संस्था अधिकृत है ,, रेडक्रॉस में ,,यह व्यवस्था बन्द होने से ,,,कई बेरोज़गार रोडवेज में कडंक्टर सहित ,,,कई पदों पर आवेदन नहीं कर पा रहे है ,,,कोटा कलक्टर,,, डॉक्टर रवि कुमार सुरपुर ने ,,,रेडक्रॉस के इस दर्द को जाना है ,,और वेंटिलेटर पर पहुंची,,, इस रेडक्रॉस को नया जीवनदान देकर,,,, कोटा के मरीज़ ,,तीमारदार ,,बेरोज़गार सहित आमजनता को राहत देने की कोशिश की है ,,संवैधानिक बन्धनों के तहत,,,, रेडक्रॉस सोसाइटी पूरी तरह से ,,,,गेर राजनीतिक है ,,,लेकिन चुनावी गतिविधियों के शुरू होते ही ,रेडक्रॉस सोसाइटी पर,,, सियासी लोगो की गिद्ध दृष्टि है ,,जनहित में,,, ऐसे सियासी ठेकेदारो को ,,इस संस्था में समाजसेवी और काम करने वालो का,,, एक गंठबन्धन पैनल तैयार कर ,,निर्वाचन करवाना चाहिए ,,,ताकि कोटा कलेक्टर डॉक्टर रवि कुमार सुरपुर ने ,,,जिस भावना से ,,इस संस्था में लोकतंत्र बहाली करने की कोशिश कर ,,इसे फिर से ,,,आमजनता के लिए,,, हितकारी बनाने की कोशिश की है,, वोह कोशिशे सार्थक हो सके ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...