आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 जनवरी 2017

दोस्तों,,, देश के सामने,,, एक गम्भीर चुनोती

दोस्तों,,, देश के सामने,,, एक गम्भीर चुनोती है ,,देश में,,, सियासी पार्टियां ,,देश की जनता के प्रति ,,,जवाबदार ,,सेवक के रूप में ,,,अपने कार्यकर्ताओ के साथ,, काम करती रही है ,,लेकिन,,, कुछ सालो से ,,देश की सभी सियासी पार्टियां ,,,कार्यकर्ताओ पर ,,कम विश्वास कर रही है और ,,,करोडो करोड़ रूपये में,,, कॉरपोरेट सेक्टर से जुड़े ,,,लोगो को ,,,पार्टी की रीती नीति बनाने ,,पार्टी के चुनाव करवाने ,,विज्ञापन प्रचार कार्य करने ,,,चुनावी घोषणा पत्र बनवाने का काम ,, करवा रही है ,,, ऐसे में,,, कार्यकर्ताओ की भावना,,,, जिसमे देश की समस्याएं छुपी है,,, वोह तो दरकिनार है और एक,,, मैनेजमेंट व्यापारी सिस्टम के तहत ,,कैसे छद्म तरीके से ,,,शॉर्टकट से,,, चुनाव पर क़ब्ज़ा करे ,,माहौल बनाये,,,ऐसी व्यवसायिक व्यस्था की जा रही है ,,जो देश के वर्तमान और भविष्य के लिए खतरनाक है ,,,इसीलिए कुछ सालों से ,,देश की योजनाए ,,,जनभावना के विपरीत ,,,बनाई जा रही है ,,लोकसभा ,,विधानसभाओ में ,,,कोई सवालात नहीं उठाये जा रहे है ,,सड़को पर ,,,कार्यकर्ताओ का हुजूम होने के बाद भी ,,,उनका आदर सम्मान ,,,खत्म हो गया है ,,,रैलियों के ठेके हो रहे है ,,भाषण लिखवाकर पढ़े जा रहे है ,,,अगर यही चला,,, तो देश की जनता से ,,,जुडी समस्याओ का तो,,,, बंटाधार हो जाएगा ,,लेकिन कॉरपोरेट सेक्टर के ,,,व्यवसायिक लोगो की तरफ ,,,सियासत के झुकाव और कार्यकर्ताओ की लगातार ,,उपेक्षा से अब कार्यकर्ता,, अंदर से सुलग रहा है ,,एक सर्वे के मुताबिक़ ,,,,अगर देश की सियासी पार्टियों में ,,,,ऐसा ही चलता रहा,,, तो निराशा में पढा सियासी कार्यकर्ता,,, जो देश में सेवाभाव चाहता है,,, वोह पार्टी के नेताओ पर ,,,आक्रामक हिंसक हमले भी कर सकते है,, ,,क्योंकि आज भी युवाओ में ,,,लाखो लाख ,,,ऐसे युवा है,,, जो सियासत ,,जज़्बात ,,भावनाओ से ऊपर उठकर ,,,सिर्फ देश और देश के लोगो की ,,, समस्या का समाधान ,देश की सुरक्षा ,देश का विकास चाहते है ,, ऐसे नोजवान अब इस सियासी,,, सौदेबाज़ी ,व्यापारिक व्यवस्था के खिलाफ ,,,बगावत के सुर दिखाने लगे है ,,,अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...