आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

06 जनवरी 2017

मानवाधिकार आयोग ने जवाब तलब किया

कोटा किशोरपुरा थाना क्षेत्र में,,, पिछले दिनों ,, थाना परिसर में स्थित ,,थानाधिकारी के घर में ,,ज़ेवर एवम नकदी ,,चोरी हो जाने के बाद ,,इमरान एवम उसके परिजनों को ,,नाजायज़ हिरासत में रखकर बेरहमी से पिटाई ,,फिर इमरान की पत्नी की मोत के मामले में ,,राष्ट्रिय मानवाधिकार आयोग ने ,,गम्भीर क़दम उठाते हुए ,,प्रसंज्ञान लेकर ,,कोटा पुलिस अधीक्षक से,, इस सम्बन्ध में नोटीस प्राप्ती के चार सप्ताह में जवाब तलब किया है ,,,विदित रहे के नवम्बर माह में किशोपुरा थाना क्षेत्र में इमरान नामक एक शख्स को पुलिस ने नाजायज़ हिरासत में रखकर थर्ड डिग्री टॉर्चर किया था ,,फिर उसकी पत्नी की भी पुलिस प्रताड़ना के बाद आकस्मिक म्रत्यु हो गयी थी ,,इस मामले को कोंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग कोटा समभाग के पदाधिकारियो ने उठाया था ,,पुलिस ने मुक़दमा भी दर्ज किया था और थानाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों को लाइन हाज़िर किया गया था ,,ह्यूमन रिलीफ सोसायटी के महासचिव ऐडवोकेट अख्तर खान अकेला ने इस मामले में राष्ट्रिय मानवाधिकार आयोग को लिखित में शिकायत दर्ज करा कर इमरान को इंसाफ देने की गुहार लगाई थी ,,राष्ट्रिय मानवाधिकार आयोग ने इस शिकायत को गम्भीरता से लिया ,,2715/2016 नम्बर पर शिकायत दर्ज की और आयोग के समक्ष 21 नवम्बर को सुनवाई हुई ,,जिसमे घटना की गम्भीरता को देखते हुए ,,कार्यवाही के पूर्व पुलिस अधीक्षक कोटा नगर को आदेशित करते हुए कहा के ,, शिकायत पर तुरन्त कार्यवाही करे और चार सप्ताह में की गयी कार्यवाही से अवगत भी कराये ,,,विदित रहे इस मामले में इमरान की शिकायत पर कोटा पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद ,,प्रथम सुचना रिपोर्ट दर्ज कर जांच भी हुई है ,,लेकिन अभी गिरफ्तारी किसी की भी नहीं हुई ,,उलटे इमरान को अचानक ,,किशोरपुरा पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर ,,कथित बरामदगी बताते हुए ,,अदालत में पेश कर जेल भेज दिया ,,अजीब बात थी ,,इमरान जो कई दिनों तक नाजायज़ हिरासत में रहकर भी नहीं टूटा ,,गम्भीर पिटाई के बाद नहीं टुटा ,,पत्नी की म्रत्यु के बाद नहीं टुटा ,,जिस इमरान की शिकायत पर प्रताड़ना की एफ आई आर दर्ज है ,,उस इमरान को अचानक इस तरह से गिरफ्तारी और फिर बरामदगी हास्यास्पद थी ,,लिहाज़ा ,,अल्सपंख्यक विभाग कोटा सम्भाग के सोशल मिडिया प्रभारी रशीद क़ादरी ने फिर पुलिस अधीक्षक को विस्तृत जानकारी दी ,,पुलिस अधीक्षक ने इसे गम्भीरता से लिया और ,,पुलिस सहायक निरीक्षक जांच अधिकारी को निलम्बित कर दिया ,,किशोरपुरा थानाधिकारी के विरुद्ध अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है ,,इमरान को प्रताड़ित करने वाले गिरफ्तार नहीं हुए है ,,जाँच अचानक ठंडे बस्ते में बंद है ,,,समाजसेवी ,,सियासी पार्टियां खामोश है ,,लेकिन राष्ट्रिय मानवाधिकार आयोग ने अब जवाब तलब कर लिया है ,,देखते है जवाब के बाद इमरान को राष्ट्रिय मानवाधिकर आयोग किस तरह का इंसाफ दिलवाता है ,,इमरान को प्रताड़ित करने वाले ,,झूंठे मुकदमो में गिरफ्तार करने वालो के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है ,,कोन गिरफ्तार होता है ,,और एकग्रेसिया के रूप में इमरान को आर्थिक मुआवज़े के लिए क्या निर्देश आते है ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...