आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 जनवरी 2017

कोटा अदालत परिसर में अंडर ग्राउंड ,,पार्किंग ,स्थल ,,अदालत परिसर का विस्तार ,,

राजस्थान सरकार में उच्च शिक्षा एवम चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ ने कोटा के वकीलों को भरोसा दिलाया है ,,के कोटा अदालत परिसर में अंडर ग्राउंड ,,पार्किंग ,स्थल ,,अदालत परिसर का विस्तार ,,कोटा में हाईकोर्ट बेंच स्थापना के मामले में जो कोई भी मदद होगी वोह स्थानीय विधायक के साथ मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा सिंधिया से दिलवाने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे ,,कालीचरन सर्राफ आज कोटा अभिभाषक परिषद की नवनियुक्त कार्यकारिणी के कार्यभार ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे ,,कालीचरन सर्राफ ने कहा के कोटा के वकीलों की समस्या के समाधान के लिए हमारी सरकार हर सम्भव प्रयास करेगी ,,,कोटा ज़िला जज ,केदार लाल गुप्ता ने कहा के कोटा के वकील सामंजस्य से काम करते है ,,पक्षकारो को इन्साफ दिलाने में क़ानूनी दलीले पेश करते है ,,उन्होंने सलाह दी के बार और बेंच के बीच ऐसा सकारात्मक वातावरण भी बने के ,,न्यायिक अधिकारी कोटा में नियुक्ति के लिए आतुर रहे ,,,,कोटा उत्तर के विधायक प्रह्लाद गुंजल ने कहा के वोह कोटा के वकीलों ,,पक्षकारो और न्यायिक अधिकारियो की समस्या से परिचित है ,,उन्होंने कहा के अंडर ग्राउंड पार्किंग स्थल का काम पाइप लाइन में है ,,शीघ्र ही शुरू हो जाएगा ,,उन्होंने कहा के कोटा में मिनी सचिवालय की तरह न्यायलय बने इसके लिए वोह मुख्यमंत्री महोदय से नए बजट में प्रस्ताव पास करने की अनुशंसा करेंगे ,,उन्होंने कहा के वकीलो और पक्षकारो की सुविधा के लिए आधुनिक जनसुविधा केंद्र शीघ ही निर्मित होने वाला है ,,उन्होंने आश्वस्त किया के अदालत परिसर के किसी भी विस्तार कार्य के लिए उनके विधायक कोष से वोह हमेशा राशि देने को तैयार रहेंगे ,,,उन्होंने कहा के अदालत परिसर के नज़दीक ही ,,एक विवादित परिसर है जिसे अधिग्रहित कर ,,अदालत परिसर का विस्तार किया जाना चाहिए ,,उन्होंने कहा के वोह बहुमंज़िली न्यायालय परिसर के निर्माण के लिए भी इस सत्र के बजट में प्रस्ताव जुड़वाने के प्रयास करेंगे ,,,इसके पूर्व नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवीन शर्मा में सभी का स्वागत किया ,,उन्होंने अदालत परिसर में पार्किंग की परेशानी ,,भवन नहीं होने ,,वकीलों ,,पक्षकारो के बैठने की पर्याप्त व्वयस्था नहीं होने की परेशानियां गिनाई ,,अदालत परिसर में ,एक क्लिनिक भी खोलने की मांग रखी ,,नवीन शर्मा ने ,,कोटा ज़िला जज सहित सभी न्यायिक अधिकारियो के इस कार्यक्रम में शामिल होने पर इस स्तर की बार बेंच के अच्छे सम्बन्ध स्थापित होने की शुरआत कहते हुए ,,धन्यवाद दिया ,,,कार्यक्रम का संचालन पहले पूर्व महासचिव रोहित सिंह ने किया फिर कार्यभार ग्रहण के बाद ,,वर्तमान सचिव महेश गौतम ने संचालन किया ,,,उपाध्यक्ष भूपेंद्र मित्तल ने सभी आगन्तुको को धन्यवाद दिया ,,,,,,, इस अवसर पर अभिभाषकों के लिए एक कोचिंग संस्थान मोशन द्वारा बनाये गए केलेंडर का भी लोकार्पण हुआ ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...