आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 जनवरी 2017

,,सफाईमज़दूरो को ,,,उनका भुगतान ,,समस्त दय लाभ सहित ,,,चेक द्वारा किये जाने के आदेश,,, पूर्व में ही ,,नगरनिगम कोटा को,,, दिए जा चुके है

राजस्थान सफाई मज़दूर आयोग के चेयरमेन ,,,,गोपालपचेरवाल ने कहा है के ,,,सफाईमज़दूरो को ,,,उनका भुगतान ,,समस्त दय लाभ सहित ,,,चेक द्वारा किये जाने के आदेश,,, पूर्व में ही ,,नगरनिगम कोटा को,,, दिए जा चुके है ,,,कोटा में ,,,वाल्मीकि समाज के ,,,सफाई मज़दूरों को ,,आवश्यक सुविधाये ,,आवश्यक दय भत्ते और चेक से ,,,भुगतान नहीं दिए जाने के खिलाफ ,,निर्दलीय पार्षद ,,,दो वर्षो से नगर निगम कोटा के अधिकारियो,,, महापौर से ,,संघर्ष कर रहे है ,,,लेकिन ,,,अफ़सोस उन्हें,, न्याय नहीं मिला ,,,इस कारण,,,मोहम्मद हुसेन को,,, वाल्मीकि समाज के ,,,मज़दूरों को ,,,इंसाफ दिलाने के लिए,,, भूख हड़ताल पर बैठना पढ़ा है ,,मोहम्मद हुसेन का जोश,,, चाहे ठंडा नहीं हुआ ,,लेकिन ठिठुरती ठंड में,,, उनके स्वास्थ्य में ,, लगातार गिरावट आ रही है ,,इधर ,,,नगर निगम महापौर ,,कोटा सांसद ,,विधायक ,,अधिकारी ,,प्रशासन उनकी,,, कोई सुध नहीं ले रहा है ,,इस मामले में ,,आज मेने ,,,ह्यूमन रिलीफ सोसाइटी के महासचिव की हैसियत से,,, ,राजस्थान ,सफाई मज़दूर आयोग के चेयरमेन ,,,पूर्व सांसद,, गोपाल पचेरवाल से ,,फोन पर शिकायत की ,,उन्हें कोटा सफाईकर्मियों के साथ ,,हो रहे अत्याचार और वेतनभुगतान चेक से नहीं देने की,,, व्यथा बताई ,,गोपाल पचेरवाल ने साफ़ कहा के ,,,सफाई मज़दूर आयोग के सभी,,, नगरनिगम और निकायों को पहले से ही निर्देश है,,,, के किसी भी सफाई कर्मी को ,,नक़द भुगतान नहीं होगा ,,,सिर्फ चेक से भुगतान होगा ,, गोपाल पचेरवाल ने,,, कोटा के मामले में ,,शिकायत करने पर ,,बताया के उनके पास अगर कोई शिकायत आती है,,, तो वोह इसे,,, गम्भीरता से लेकर ,,इसकी अवहेलना करने वालो के खिलाफ ,,,प्रसंज्ञान लेकर कार्यवाही भी करेंगे ,,गोपाल पचेरवाल ने,,, याद दिलाया,,,, के सफाई मज़दूरों के मामले में ,,पिछले दिनों ,,,,कोटा नगरनिगम आयुक्त और प्रशासन से ,,,वार्ता के समय,,, स्पष्ट रूप से ,,,,आयुक्त ने कहा था के,,,, सभी सफाई मज़दूरों को ,,,भुगतान चेक से ही दिया जाएगा ,,इसकी ऑडियो भी ,,,उन्होंने सुनी है ,,,जिसमे ,,, आयुक्त नगर निगम कोटा ने ,,,,शिष्ट मण्डल के समक्ष ,,,सफाईमज़दूर आयोग का,,, ऐसा आदेश होने की जानकारी देते हुए ,,,,सिर्फ चेक से भुगतान की बात कही है ,,उन्होंने कहा के मुझे ,,,अगर शिकायत मिली ,,,,तो में विधिपूर्ण कार्यवाही कर ,,,दोषी लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने की,,,, सिफारिश करूँगा ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...