आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 दिसंबर 2016

मोहम्मद आहमद भय्यू साहिब ,,,हिंदुस्तान की ,,वक़्फ़ सम्पत्ति ,,,प्रबन्धन के ,,,बेस्ट प्रबन्धक ,,के रूप में पहचान बना चुके है

दोस्तों हमारी सलेज की उंगली के एक इशारे पर ,,कत्थक करने वाले हमारे यह साले मोहम्मद आहमद भय्यू साहिब ,,,हिंदुस्तान की ,,वक़्फ़ सम्पत्ति ,,,प्रबन्धन के ,,,बेस्ट प्रबन्धक ,,के रूप में पहचान बना चुके है ,,नवाबो की नगरी टोंक रियासत की ऐतिहासिक वक़्फ़ सम्पत्तियों को अपनी जान की बाज़ी लगाकर इन्होंने ,,करोडो करोड़ रूपये की वक़्फ़ सम्पत्तिया ,,अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई है ,,उनका स्थाई विकास कर ,बेस्ट प्रबन्धन के तहत ,,हिंदुस्तान का एक मात्र ,,लेडीज़ कटला ,,बनाकर पुरे हिंदुस्तान के वक़्फ़ को एक नयी दिशा दी है ,,आज टोंक वक़्फ़ सम्पत्ति के प्रबन्धन को देखने और अध्ययन करने के लिए वक़्फ़ पर रिसर्च कर रहे कई छात्र छात्राये भी आती है ,,जबकि दूसरे वक़्फ़ प्रबन्धक भी इन के इस प्रबन्धन से सीख लेकर अपने ज़िलों में वक़्फ़ मैनेजमेंट कर रहे है ,,आज वक़्फ़ सम्पत्ति के मुहाफ़िज़ और कुशल प्रबन्धक इस जांबाज़ सिपाही की ,,सालगिरह है ,,,,इनकी सालगिरह के मौके पर है साल इनकी साल की गिनती के हिसाब से रोटियां बनाने की रिवायत बरक़रार है ,,अल्लाह भय्यू भाई को ,,लम्बी उम्र ,,सह्तयाबी ,,खुशहाली ,,कामयाबी दे और वक़्फ़ चेयरमेन राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड ,,राजस्थान सरकार को नेक हिदायत दे के वोह टोंक में वक़्फ़ सम्पत्ति का जो ऐतिहासिक बेहतर प्रबन्धन हुआ है ,,उसे निजी स्वार्थ के लिए बिखेरे नहीं ,,नेस्त नाबूत न करे ,,अभी एक ई टी वी के जर्नलिस्ट को चकमा देते हुए ,,राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमेन ने अपने साक्षात्कार में भय्यू भाई के सभी विकास कार्यो के खुद के खाते में बताकर कहा था के टोंक में एक वर्ष में उनके कार्यकाल में बेहतर काम हुआ है ,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...