आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 दिसंबर 2016

पैगाम ऐ अमन का परचम लहराया

ईद मिलादुन्नबी की चाँद रात के मौके पर ,,आज कोटा में बाबा जंगलीशाह दरगाह पर ,, आल इंडिया पीस मिशन के आह्वान पर ,,पैगाम ऐ अमन का परचम लहराया और इस मौके पर विश्वशांति के साथ साथ भारत में अमन ,,सुकून ,,आंतरिक सुरक्षा ,,बाहरी सुरक्षा के साथ साथ ,,भाईचारे सद्भावना की दुआएं मांगी ,,इसके बाद फातिहा ख्वानी का भी कार्यक्रम रखा गया ,,,,,आल इण्डिया पीस मिशन के सम्भाग अध्यक्ष तबरेज़ पठान ने बताया के कोटा शहर पीस मिशन शाखा अध्यक्ष सूफी ज़हीर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रिय प्रवक्ता और पीस मिशन के प्रदेश संयोजक एडवोकेट अख्तर खान अकेला थे ,,जबकि खुसूसी मेहमान के रूप में मौलाना सूफी शाहबाज़ खान ,,,मौलाना अल्लामा कबीर साहब ,,मौलाना अल्लामा रब्बानी ने हुज़ूर स अ व पैगम्बर ऐ इस्लाम ,,की आमद से लेकर ,,विश्वशांति के सन्देश सन्देश के बारे में खुलासा बयान किया ,,इस मौके पर प्रख्यात शायर ,,चाँद शेरी ने भाईचारा ,,सद्भावना और राष्ट्रिय एकता से ओत प्रोत अपनी ग़ज़लों से समा बांध दिया ,,,आल इण्डिया पीस मिशन की तरफ से आज दरगाह पर ,,पैगाम ऐ अमन के साथ ,,शांति सद्भाव का परचम सभी मौलानाओ ने लहरा कर अमन सुकून की दुआएं मांगी ,,फातिहा ख्वानी में खुसूसी रूप से ,,जंगलीशाह बाबा दरगाह के सज्जाद नशीन अज़ीज़ जावा ,,नायब गद्दी फारुख होंडा ,,,कोटा शहर अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अब्दुल करीम खान ,,देहात अध्यक्ष साजिद जावेद ,,,सुल्तानपुर के पूर्व उप प्रधान रईस खान ,,,किशोरपुरा साजीदेहड़ा क्षेत्र के पार्षद ,,समाजसेवक मोहम्मद हुसेन ,,शाहनवाज़ खान ,,रियाज़ खान मेव ,,शाहनवाज़ खान ,,हिदायत खान ,,,हयात भाई ,,हाजी अब्दुल रशीद जावा ,,कॉमरेड वहीद खान ,,आसिफ खान ,,,जावेद खान ,,,सहित की अमन पसन्द लोगो ने हिस्सा लिया ,,,फातिहा ख्वानी के बाद तबर्रुक से सभी ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर हुज़ूर स अ व बताये गए अमन सुकून के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया ,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...