आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 मार्च 2016

निकर में नहीं पैंट में नजर आएंगे स्वयंसेवक, खाकी की जगह ग्रे होगा कलर




सिम्बॉलिक फोटो।
सिम्बॉलिक फोटो।
नागौर (राजस्थान).आरएसएस का ड्रेस कोड बदलना तय हो गया है। इसके तहत जल्द ही स्वयंसेवक खाकी की जगह ग्रे कलर के पैंट में नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक नागौर में संघ के राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा के आखिरी दिन रविवार को इसका एलान हो सकता है। तीन बार बदल चुकी है ड्रेस...
- हालांकि, संघ के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख डॉ. मनमोहन वैद्य से जब यह पूछा गया कि पैंट का रंग क्या होगा, तो वे सवाल टाल गए।
- ड्रेस कोड बदलने पर संघ की मीटिंग्स में कई लेवल पर विचार हो चुका है।
- डॉ. मनमोहन वैद्य ने कहा कि संघ में गणवेश (ड्रेस) के बदलाव को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। 2010 में प्रतिनिधि सभा की बैठक के दौरान ड्रेस में बदलाव को लेकर प्रस्ताव आया था, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।
- इसी कारण इसे पांच साल तक के लिए चर्चा में रखने की फैसला किया गया। मार्च, 2015 में फिर यही प्रपोजल आया।
तीन बार बदल चुकी है ड्रेस
- मनमोहन वैद्य ने बताया कि इससे पहले तीन बार ड्रेस में बदलाव हो चुका है।
- पहले पहल संघ की ड्रेस में पैंट शामिल था, बाद में निकर शामिल किया गया।
- सबसे पहला बदलाव 1939 में हुआ था, उस समय खाकी शर्ट का रंग सफेद किया गया।
- 2010 में चमड़े की जगह कैनवस बेल्ट ने ली।
- संघ के 90 साल के इतिहास में सिर्फ टोपी आज तक नहीं बदली है।

तीन प्रपोजल्स पर भी हो सकता है विचार
- मनमोहन वैद्य ने बताया कि प्रतिनिधि सभा की बैठकों में तीन बड़े प्रपोजल्स को शामिल किया है।
- इनमें एजुकेशन के प्राइवेटाइजेशन और महंगी होती पढ़ाई-लिखाई, आम आदमी को सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलना और बिगड़ती सामाजिक समरसता।
- इन बातों पर पर विचार- विमर्श होगा।
- इसके साथ ही इन बैठकों में तय होगा कि पूर्व सर संघ चालक बाला साहब देवरस के सौ वर्ष पूरे होने पर सेवा के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
अमित शाह नागौर पहुंचे
- भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह नागौर पहुंच चुके हैं।
- उन्होंने गुरुवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की।
- राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे भी पहुंच चुकी हैं। वे शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा के उद्‌घाटन में शामिल होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...