आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

14 फ़रवरी 2016

MP में जुगाड़ से बने लिफ्ट में फंस कर लड़के की मौत: सिर बाहर, धड़ अंदर रह गया

लिफ्ट में इस तरह से फंस गया था सुनील।
लिफ्ट में इस तरह से फंस गया था सुनील।
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में लिफ्ट में फंसने से एक शख्स की मौत हो गई। घटना रामलक्ष्मण बाजार में एक दुकान की है, जहां सुनील काम करता था। वह तीसरी मंजिल पर फंसा था। जब तक लोग मदद के लिए पहुंचते तब तक उसका धड़ और सिर लिफ्ट में फंस चुका था। फायर ब्रिगेड ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बॉडी को बाहर निकाला। दुकानदार पर आरोप- जुगाड़ से बनाया था लिफ्ट...
- पंढरीनाथ पुलिस के मुताबिक, चंद्रशेखर कसेरा की रामलक्ष्मण बाजार में बर्तन की दुकान पर यह घटना हुई।
- सामान को ऊपर तीसरी मंजिल पर शिफ्ट करने के लिए दुकानदार ने एक लिफ्ट बनवा रखी थी। बताया जा रहा है कि किसी कंपनी से नहीं, बल्कि मोटर को काट कर जुगाड़ से लिफ्ट बनाया गया था।
- सुनील रविवार को सामान शिफ्ट कर रहा था। इस दौरान वह ऊपर गया और फिर वापस नहीं आया तो दुकानदार ने तीसरी मंजिल पर जाकर देखा।
- यहां पता चला सुनील लिफ्ट में फंसा हुआ है। उन्होंने शोर मचाया और पुलिस को जानकारी दी।
- सुनील का सिर बाहर और बाकी शरीर अंदर था। जब तक फायर ब्रिगेड के लोग पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

जल चुकी थी मोटर, कैसे निकाली गई बॉडी?

- जांच में पता चला कि लिफ्ट की मोटर जल चुकी थी।
- फायर ब्रिगेड की टीम ने पास वाली इमारत की छत से चढ़कर लिफ्ट के सिरे पर रस्सा बांधा। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद लिफ्ट को ऊपर किया जा सका, जिसके बाद बॉडी निकाली जा सकी।
पुलिस ने क्या कहा?
- सीएसपी जयंत राठौर ने बताया कि लिफ्ट किसी कंपनी की नहीं, बल्कि दुकानदार ने देशी तरीके से बनवा ली थी।
- क्या गड़बड़ी हुई, इसकी जांच करवाई जाएगी। दुकानदार को हिरासत में ले लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...