कोटा उमेद क्लब की बहुचर्चित अनियमितताओं और सरकारी ज़मीन के अलावा ऐतिहासिक
महत्ता की इमारत को बिना किसी विधिक तरीके के मनमाने व्यवसायिक उपयोग को
रोकने के लिए आज कोटा अदालत में दायर एक जनहित याचिका में ,,मुख्यसचिव
राजस्थान सरकार ,,कोटा जिला कलेक्टर ,,,क्लब के पदाधिकारियों सहित अन्य
अधिकारियो को नोटिस जारी कर तीन मार्च को न्यायालय में तलब किया है
,,,,,,,,,,,,,उमेद क्लब के आजीवन सदस्य अजय खत्री ,,,जगजीत सिंह सहित दो
आर टी आई एक्टिविस्ट समाजसेवक ,,इंद्रमोहन सिंह हनी ,,एडवोकेट नईमुद्दीन
कुरैशी ,,,ने मुख्य सचिव ,,ज़िलाकलकेटर ,,क्लब के अध्यक्ष ,,,महासचिव
,,अधीक्षक उत्पाद शुल्क ,,सहकारिता रजिस्ट्रार को पक्षकार बनाते हुए
,,स्थाई लोक अदालत कोटा जज के समक्ष एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,,आबिद
अब्बासी के ज़रिये जनहित याचिका पेश कर ,,क्लब की अनियमितताओं की जांच
करवाने की मांग की है ,,याचिका में कहा गया है के ,,ऐतिहासिक महत्ता की
इमारत में विधि नियमो के खिलाफ क्लब की गतिविधिया संचालित है जबकि सरकारी
भूमि को खाली देखकर ,,क्लब के कथित पदाधिकारी इस भूमि का विधि विरूद्ध
,व्यवसायिक उपयोग करते हुए शादी ,,ब्याह व् अन्य समारोह के लिए किराए पर
देकर रुपया वसूल रहे है ,,क्लब के चुनाव् का ,, क्लब के चुनाव की सदस्यों
को जानकारी नहीं ,,निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति नहीं ,,,, साधारण सभा का
आयोजन नहीं ,,सदस्यों को आमद खर्च के ब्योरे की जानकारी ,,, अनियमितताएं ही
अनियमितताएं फिर भी अधिकारियो के दबाव में इस क्लब के विर्दूद्ध कोई
कार्यवाही नहीं हो पा रही है इसीलिए अदालत में वाद दायर कर ,,संबंधित
पदाधिकारियों के खिलाफ उनके द्वारा की जा रही कारगुज़ारियों की जांच की मांग
करते हुए ,,क्लब के दोषी लोगों के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही करने ,,,उनके
विरुद्ध मुक़दमा दर्ज करवाने ,,,प्रशासक नियुक्त कर सदस्यता अभियान चलाकर
निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग भी याचिका में की गई है ,,,,अख्तर खान अकेला
कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)