आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 फ़रवरी 2016

स्वर्गीय राजेश पायलेट किसान नेता का आज जन्म दिन

स्वर्गीय राजेश पायलेट किसान नेता का आज जन्म दिन ,,,राजस्थान के विकास और राजनितिक प्रतिबद्धता सहित गांधी परिवार की वफ़ादारी में सिरमौर रहे स्वर्गीय राजेश पायलेट किसानो के मसीहा के रूप में लोकप्रिय थे ,,,पिछले दिनों एक साल पहले कोटा के क्रांतिकारी कांग्रेस के नेता ,,प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य के नेतृत्व में ,,कोटा मेला दहशहरा ग्राउंड जहाँ ,,किसान मेला भरता है ,,वहां के चौराहे पर ,,स्वर्गीय राजेश पायलेट की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था ,,,कोटा नगर निगम महापौर महेश विजय ने ,,ज्ञापन लेते वक़्त ,,क्रांतितिवारी को आश्वस्त करते हुए कहा था ,,के स्वर्गीय राजेश पायलट को में खुद नमन करता हूँ ,, वोह गरीबों के दुःख दर्द बांटने वाले थे और में खुद उनसे प्रभावित हूँ ,,स्वर्गीय राजेश पायलेट की प्रतिमा लगाना का में खुद पक्षधर हूँ ,,इस के लिए में प्रयास करूँगा ,,,एक साल ज्ञापन को हो गए ,,,अकेले क्रांतितिवारी प्रयास करते रहे ,,नगरनिगम कोटा की एक आधा दर्जन बेठके हुई ,,लेकिन कांग्रेस के छ पार्षदो में से एक पार्षद ने भी ,,स्वर्गीय राजेश पायलेट की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव पत्र नगरनिगम बैठक में चर्चा के लिए नहीं रखवाया ,,अफ़सोस की बात है ,,भाजपा के महापौर इसके लिए पहल करने को तय्यार है ,,लेकिन हमारे अपने लोग इस मामले में गंभीर लापरवाह है ,,उनके पास सीधा बहाना है ,,हम क्या करे ,,हमारा अभी कोई अधिकृत प्रतिपक्ष का नेता ही घोषित नहीं है ,,खेर आज फिर क्रान्ति तिवारी के नेतृतव् उनके क्रांतिकारी अंदाज़ में राजेश पायलेट को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी प्रतिमा ,,किसान मेला स्थल किशोरपुरा क्षेत्र में लगाने की मांग अपने सेकड़ो साथियो के साथ दोहराई है ,,कोटा अल्सपंख्य्क विभाग के संभागीय अध्यक्ष अख्तर खान अकेला ,,प्रवक्ता तबरेज़ पठान ,,कोटा शहर अध्यक्ष अब्दुल करीम खान ,,देहात अध्यक्ष साजिद जावेद ,,,सोशल मीडया संभाग प्रभारी अब्दुल रशीद क़ादरी सहित सभी विभाग के पदाधिकारियों ने भी इस मामले में प्रस्ताव पारित कर भाई क्रान्ति तिवारी की मांग ,,राजेश पायलेट की प्रतिमा ,,कोटा किसान मेला स्थल पर लगाने की मांग का समर्थन किया है ,,,,,,,अल्पसंख्यक विभाग इस मामले में सभी पार्षदो को पत्र लिखकर नगरनिगम बैठक में इस मसले पर प्रस्ताव रखवा कर पारित करवाने के लिए जागरूक करने का प्रयास करेंगे ,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...